आओ तजदीद-ए-वफ़ा फिर से करें हम वर्ना
बात कुछ और उलझ जाएगी सुलझाने से
नसीर आरज़ू
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
अब न चाहेंगे किसी और को तस्लीम मगर
फ़ाएदा क्या है मिरे सर की क़सम खाने से
नसीर आरज़ू
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
इश्क़ की अज़्मतें बजा लेकिन
इश्क़ ही मक़्सद-ए-हयात नहीं
नसीर आरज़ू
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
जिगर में दर्द तो है दिल में इज़्तिराब तो है
तुम्हारे ग़म में मिरी ज़िंदगी ख़राब तो है
नसीर आरज़ू
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
उन से मायूस-ए-इल्तिफ़ात नहीं
गो ब-ज़ाहिर तवक़्क़ुआत नहीं
नसीर आरज़ू
टैग:
| 2 लाइन शायरी |