जिगर में दर्द तो है दिल में इज़्तिराब तो है
तुम्हारे ग़म में मिरी ज़िंदगी ख़राब तो है
मैं सिर्फ़ तीरा-शबी पर यक़ीं नहीं रखता
अभी ज़मीं पे चमकने को आफ़्ताब तो है
अभी सुरूर के अस्बाब पाए जाते हैं
कि मय-कदे में सुराही तो है शराब तो है
हर एक शख़्स ज़माने में इंक़िलाबी है
कि इंक़िलाब नहीं फ़िक्र-ए-इंक़िलाब तो है
गुज़र रही है तसव्वुर में ज़िंदगी अपनी
अब 'आरज़ू' न सही आरज़ू का ख़्वाब तो है
ग़ज़ल
जिगर में दर्द तो है दिल में इज़्तिराब तो है
नसीर आरज़ू