EN اردو
नसीम शाहजहाँपुरी शायरी | शाही शायरी

नसीम शाहजहाँपुरी शेर

5 शेर

कुछ ख़ुद भी हूँ मैं इश्क़ में अफ़्सुर्दा ओ ग़मगीं
कुछ तल्ख़ी-ए-हालात का एहसास हुआ है

नसीम शाहजहाँपुरी




मैं ने माना आप ने सब कुछ भुला डाला मगर
ग़ैर-मुमकिन है कभी मेरा ख़याल आता न हो

नसीम शाहजहाँपुरी




सर-ए-महशर अगर पुर्सिश हुई मुझ से तो कह दूँगा
सरापा जुर्म हूँ अश्क-ए-नदामत ले के आया हूँ

नसीम शाहजहाँपुरी




तन्हाई के लम्हात का एहसास हुआ है
जब तारों भरी रात का एहसास हुआ है

नसीम शाहजहाँपुरी




वो ज़ुल्म भी अब ज़ुल्म की हद तक नहीं करते
आख़िर उन्हें किस बात का एहसास हुआ है

नसीम शाहजहाँपुरी