EN اردو
मज़ाक़ बदायुनी शायरी | शाही शायरी

मज़ाक़ बदायुनी शेर

5 शेर

हम से वहशी नहीं होने के गिरफ़्तार कभी
लोग दीवाने हैं ज़ंजीर लिए फिरते हैं

मज़ाक़ बदायुनी




निकल गया मिरी आँखों से मिस्ल-ए-ख़्वाब-व-ख़याल
गुज़र गया दिल-ए-रौशन से वो नज़र बन कर

मज़ाक़ बदायुनी




सात आसमाँ की सैर है पर्दों में आँख के
आँखें खुलीं तो तुर्फ़ा तमाशा नज़र पड़ा

मज़ाक़ बदायुनी




वाइज़ बुतों के आगे न फ़ुरक़ाँ निकालिए
सूरत से उन की मअ'नी-ए-क़ुरआँ निकालिए

मज़ाक़ बदायुनी




ज़बाँ पर आह रही लब से लब कभू न मिला
तिरी तलब तो मिली क्या हुआ जो तू न मिला

मज़ाक़ बदायुनी