EN اردو
कामी शाह शायरी | शाही शायरी

कामी शाह शेर

7 शेर

दिए के और हवाओं के मरासिम खुल नहीं पाते
नहीं खुलता कि इन में से ये किस की आज़माइश है

कामी शाह




फ़क़त ग़ुस्सा पिए जाते हैं रोज़ ओ शब के झगड़े में
कोई हंगामा कर सकते जो वहशत रास आ जाती

कामी शाह




हर एक गाम पे रंज-ए-सफ़र उठाते हुए
मैं आ पड़ा हूँ यहाँ तुझ से दूर जाते हुए

कामी शाह




ले उड़ा है तिरा ख़याल हमें
और हम क़ाफ़िले से निकले हैं

कामी शाह




मैं अपने दिल की कहता हूँ
तुम अपने दिल की सुनती हो

कामी शाह




मैं उड़ता रहता हूँ नीले समुंदरों में कहीं
सो तितलियों के लिए ख़्वाब लाता रहता हूँ

कामी शाह




वैसे तुम अच्छी लड़की हो
लेकिन मेरी क्या लगती हो

कामी शाह