अश्क आँखों से ये कह कर निकला
ये तिरे ज़ब्त की हद है? हद है
जीम जाज़िल
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
एक बच्चा सा बे-सबब 'जाज़िल'
बैठा रहता है रूठ कर मुझ में
जीम जाज़िल
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मैं अपने जिस्म के अंदर न दफ़्न हो जाऊँ
मुझे वजूद के गिरते हुए मकाँ से निकाल
जीम जाज़िल
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
रक्खी थी तस्वीर तुम्हारी आँखों में
हम ने सारी रात गुज़ारी आँखों में
जीम जाज़िल
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ज़िंदगी तुझ को तिरे दर्द के हर इक पल को
हम ने जिस तरह गुज़ारा है ख़ुदा जानता है
जीम जाज़िल
टैग:
| 2 लाइन शायरी |