EN اردو
जवाज़ जाफ़री शायरी | शाही शायरी

जवाज़ जाफ़री शेर

4 शेर

अदब का ज़ीना मिला ज़ीस्त का क़रीना मिला
कहाँ कहाँ न तिरे ग़म से इस्तिफ़ादा हुआ

जवाज़ जाफ़री




कभी दीवार को तरसे कभी दर को तरसे
हम हुए ख़ाना-ब-दोश ऐसे कि घर को तरसे

जवाज़ जाफ़री




फिर हुआ ऐसे कि मुझ को दर-ब-दर करने के बा'द
नाम उस बस्ती का मेरे नाम पर रक्खा गया

जवाज़ जाफ़री




ज़ेहन इस ख़ौफ़ से होने लगे बंजर कि यहाँ
अच्छी तख़्लीक़ पर कट जाते हैं मेमार के हाथ

जवाज़ जाफ़री