EN اردو
हाशिम रज़ा जलालपुरी शायरी | शाही शायरी

हाशिम रज़ा जलालपुरी शेर

5 शेर

गरेबाँ चाक, धुआँ, जाम, हाथ में सिगरेट
शब-ए-फ़िराक़, अजब हाल में पड़ा हुआ हूँ

हाशिम रज़ा जलालपुरी




हम बे-नियाज़ बैठे हुए उन की बज़्म में
औरों की बंदगी का असर देखते रहे

हाशिम रज़ा जलालपुरी




हम से आबाद है ये शेर-ओ-सुख़न की महफ़िल
हम तो मर जाएँगे लफ़्ज़ों से किनारा कर के

हाशिम रज़ा जलालपुरी




महफ़िल में लोग चौंक पड़े मेरे नाम पर
तुम मुस्कुरा दिए मिरी क़ीमत यही तो है

हाशिम रज़ा जलालपुरी




सारी रुस्वाई ज़माने की गवारा कर के
ज़िंदगी जीते हैं कुछ लोग ख़सारा कर के

हाशिम रज़ा जलालपुरी