EN اردو
बलवान सिंह आज़र शायरी | शाही शायरी

बलवान सिंह आज़र शेर

11 शेर

ऐसी होने लगी थकन उस को
दिन के ढलते ही सो गया रस्ता

बलवान सिंह आज़र




चलूँगा कब तलक तन्हा सफ़र में
मुझे मिलता नहीं है कारवाँ क्यूँ

बलवान सिंह आज़र




हार जाएगी यक़ीनन तीरगी
गर मुसलसल रौशनी ज़िंदा रही

बलवान सिंह आज़र




हवा के दोश पर लगता है उड़ने
जो पत्ता टूट जाता है शजर से

बलवान सिंह आज़र




ख़त्म होता ही नहीं मेरा सफ़र
कोई थक-हार गया है मुझ में

बलवान सिंह आज़र




खुला मकान है हर एक ज़िंदगी 'आज़र'
हवा के साथ दरीचों से ख़्वाब आते हैं

बलवान सिंह आज़र




कोई मंज़िल कभी नहीं आई
रास्ते में था रास्ते में हूँ

बलवान सिंह आज़र




मार देती है ज़िंदगी ठोकर
ज़ेहन जब उल्टे पाँव चलता है

बलवान सिंह आज़र




पावँ से काँटा निकल जाए अगर
अपनी रफ़्तार बढ़ा लूँ मैं भी

बलवान सिंह आज़र