EN اردو
आरिफ़ अब्दुल मतीन शायरी | शाही शायरी

आरिफ़ अब्दुल मतीन शेर

8 शेर

चाँद मेरे घर में उतरा था कहीं डूबा न था
ऐ मिरे सूरज अभी आना तिरा अच्छा न था

आरिफ़ अब्दुल मतीन




हमीं ने रास्तों की ख़ाक छानी
हमीं आए हैं तेरे पास चल के

आरिफ़ अब्दुल मतीन




कभी ख़याल के रिश्तों को भी टटोल के देख
मैं तुझ से दूर सही तुझ से कुछ जुदा भी नहीं

आरिफ़ अब्दुल मतीन




था ए'तिमाद-ए-हुस्न से तू इस क़दर तही
आईना देखने का तुझे हौसला न था

आरिफ़ अब्दुल मतीन




तीरा-ओ-तार ख़लाओं में भटकता रहा ज़ेहन
रात सहरा-ए-अना से मैं हिरासाँ गुज़रा

आरिफ़ अब्दुल मतीन




तितलियाँ रंगों का महशर हैं कभी सोचा न था
उन को छूने पर खुला वो राज़ जो खुलता न था!

आरिफ़ अब्दुल मतीन




वफ़ा निगाह की तालिब है इम्तिहाँ की नहीं
वो मेरी रूह में झाँके न आज़माए मुझे

आरिफ़ अब्दुल मतीन




ज़ात का आईना जब देखा तो हैरानी हुई
मैं न था गोया कोई मुझ सा था मेरे रू-ब-रू

आरिफ़ अब्दुल मतीन