अब ग़म का कोई ग़म न ख़ुशी की ख़ुशी मुझे
आख़िर को रास आ ही गई ज़िंदगी मुझे
अनीस अहमद अनीस
गवारा ही न थी जिन को जुदाई मेरी दम-भर की
उन्हीं से आज मेरी शक्ल पहचानी नहीं जाती
अनीस अहमद अनीस
हमीं ने चुन लिए फूलों के बदले ख़ार दामन में
फ़क़त गुलचीं के सर इल्ज़ाम ठहराया नहीं जाता
अनीस अहमद अनीस
कभी इक बार हौले से पुकारा था मुझे तुम ने
किसी की मुझ से अब आवाज़ पहचानी नहीं जाती
अनीस अहमद अनीस
मैं वो रिंद-ए-नौ नहीं हूँ जो ज़रा सी पी के बहकूँ
अभी और और साक़ी कि मैं फिर सँभल रहा हूँ
अनीस अहमद अनीस
तवाफ़-ए-माह करना और ख़ला में साँस लेना क्या
भरोसा जब नहीं इंसान को इंसान के दिल पर
अनीस अहमद अनीस
उधर वो अहद-ओ-पैमान-ए-वफ़ा की बात करते हैं
इधर मश्क़-ए-सितम भी तर्क फ़रमाया नहीं जाता
अनीस अहमद अनीस
वो अपने दामन-ए-पारा पे भी निगाह करे
जहाँ में मुझ पे उठा कर जो उँगलियाँ गुज़रे
अनीस अहमद अनीस
यारब मिरे गुनाह क्या और एहतिसाब क्या
कुछ दी नहीं है ख़िज़्र सी उम्र-ए-रवाँ मुझे
अनीस अहमद अनीस