EN اردو
अली ज़हीर लखनवी शायरी | शाही शायरी

अली ज़हीर लखनवी शेर

7 शेर

हमारी ज़िंदगी क्या है मोहब्बत ही मोहब्बत है
तुम्हारा भी यही दस्तूर बन जाए तो अच्छा हो

अली ज़हीर लखनवी




कान सुनते तो हैं लेकिन न समझने के लिए
कोई समझा भी तो मफ़्हूम नया माँगे है

अली ज़हीर लखनवी




मिरा ख़ून-ए-जिगर पुर-नूर बन जाए तो अच्छा हो
तुम्हारी माँग का सिन्दूर बन जाने तो अच्छा हो

अली ज़हीर लखनवी




नफ़रत से मोहब्बत को सहारे भी मिले हैं
तूफ़ान के दामन में किनारे भी मिले हैं

अली ज़हीर लखनवी




राज़-ए-ग़म-ए-उल्फ़त को ये दुनिया न समझ ले
आँसू मिरे दामन में तुम्हारे भी मिले हैं

अली ज़हीर लखनवी




वो तो था आदमी की तरह 'ज़हीर'
उस का चेहरा फ़रिश्तों जैसा था

अली ज़हीर लखनवी




ज़रा पर्दा हटा दो सामने से बिजलियाँ चमकें
मिरा दिल जल्वा-गाह-ए-तूर बन जाए तो अच्छा हो

अली ज़हीर लखनवी