अव्वलीं चाल से आगे नहीं सोचा मैं ने
ज़ीस्त शतरंज की बाज़ी थी सो मैं हार गया
अली इफ़्तिख़ार ज़ाफ़री
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
किसी की आँख का तारा हुआ करते थे हम भी तो
अचानक शाम का तारा नज़र आया तो याद आया
अली इफ़्तिख़ार ज़ाफ़री
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
नींद आती है मगर जाग रहा हूँ सर-ए-ख़्वाब
आँख लगती है तो ये उम्र गुज़र जानी है
अली इफ़्तिख़ार ज़ाफ़री
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तुम किसी संग पे अब सर को टिका कर सो जाओ
कौन सुनता है शब-ए-ग़म का फ़साना सर-ए-राह
अली इफ़्तिख़ार ज़ाफ़री
टैग:
| 2 लाइन शायरी |