EN اردو
अबरार किरतपुरी शायरी | शाही शायरी

अबरार किरतपुरी शेर

4 शेर

ग़म से निस्बत है जिन्हें ज़ब्त-ए-अलम करते हैं
अश्क को ज़ीनत-ए-दामाँ नहीं होने देते

अबरार किरतपुरी




हर इक इंसान के आमाल भी यकसाँ नहीं होते
कोई घर तोड़ देता है कोई तामीर करता है

अबरार किरतपुरी




कहीं भी राह-नुमा अब नज़र नहीं आता
मैं क्या बताऊँ कि हूँ कौन सी जिहात में गुम

अबरार किरतपुरी




वसवसे दिल में न रख ख़ौफ़-ए-रसन ले के न चल
अज़्म-ए-मंज़िल है तो हम-राह थकन ले के न चल

अबरार किरतपुरी