EN اردو
अब्बास दाना शायरी | शाही शायरी

अब्बास दाना शेर

3 शेर

है जिस्म सख़्त मगर दिल बहुत ही नाज़ुक है
कि जैसे आईना महफ़ूज़ इक चट्टान में है

अब्बास दाना




तुम आके लौट गए फिर भी हो यहीं मौजूद
तुम्हारे जिस्म की ख़ुश्बू मिरे मकान में है

अब्बास दाना




उस से पूछो अज़ाब रस्तों का
जिस का साथी सफ़र में बिछड़ा है

अब्बास दाना