EN اردو
Jafa शायरी | शाही शायरी

Jafa

10 शेर

पहले रग रग से मिरी ख़ून निचोड़ा उस ने
अब ये कहता है कि रंगत ही मिरी पीली है

मुज़फ़्फ़र वारसी




अदा आई जफ़ा आई ग़ुरूर आया हिजाब आया
हज़ारों आफ़तें ले कर हसीनों पर शबाब आया

नूह नारवी




तुम न तौबा करो जफ़ाओं से
हम वफ़ाओं से तौबा करते हैं

साहिर होशियारपुरी