EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

सब लोग जिधर वो हैं उधर देख रहे हैं
हम देखने वालों की नज़र देख रहे हैं

दाग़ देहलवी




सबक़ ऐसा पढ़ा दिया तू ने
दिल से सब कुछ भुला दिया तू ने

दाग़ देहलवी




समझो पत्थर की तुम लकीर उसे
जो हमारी ज़बान से निकला

दाग़ देहलवी




सर मिरा काट के पछ्ताइएगा
झूटी फिर किस की क़सम खाइएगा

दाग़ देहलवी




शब-ए-वस्ल की क्या कहूँ दास्ताँ
ज़बाँ थक गई गुफ़्तुगू रह गई

दाग़ देहलवी




शब-ए-वस्ल ज़िद में बसर हो गई
नहीं होते होते सहर हो गई

दाग़ देहलवी




शब-ए-विसाल है गुल कर दो इन चराग़ों को
ख़ुशी की बज़्म में क्या काम जलने वालों का

दाग़ देहलवी