EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

एक औरत से वफ़ा करने का ये तोहफ़ा मिला
जाने कितनी औरतों की बद-दुआएँ साथ हैं

बशीर बद्र




गले में उस के ख़ुदा की अजीब बरकत है
वो बोलता है तो इक रौशनी सी होती है

बशीर बद्र




ग़ज़लों का हुनर अपनी आँखों को सिखाएँगे
रोएँगे बहुत लेकिन आँसू नहीं आएँगे

बशीर बद्र




ग़ज़लों ने वहीं ज़ुल्फ़ों के फैला दिए साए
जिन राहों पे देखा है बहुत धूप कड़ी है

बशीर बद्र




घर नया बर्तन नए कपड़े नए
इन पुराने काग़ज़ों का क्या करें

बशीर बद्र




घरों पे नाम थे नामों के साथ ओहदे थे
बहुत तलाश किया कोई आदमी न मिला

बशीर बद्र




हँसो आज इतना कि इस शोर में
सदा सिसकियों की सुनाई न दे

बशीर बद्र