वो सारी बातें मैं अहबाब ही से कहता हूँ
मुझे हरीफ़ को जो कुछ सुनाना होता है
असअ'द बदायुनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ये ताएरों की क़तारें किधर को जाती हैं
न कोई दाम बिछा है कहीं न दाना है
असअ'द बदायुनी
टैग:
| परिंदा |
| 2 लाइन शायरी |
ऐ मौज-ए-हवादिस तुझे मालूम नहीं क्या
हम अहल-ए-मोहब्बत हैं फ़ना हो नहीं सकते
असद भोपाली
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ऐसे इक़रार में इंकार के सौ पहलू हैं
वो तो कहिए कि लबों पे न तबस्सुम आए
असद भोपाली
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
अजब अंदाज़ के शाम-ओ-सहर हैं
कोई तस्वीर हो जैसे अधूरी
असद भोपाली
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
बार-हा ये भी हुआ अंजुमन-ए-नाज़ से हम
सूरत-ए-मौज उठे मिस्ल-ए-तलातुम आए
असद भोपाली
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
देखिए अहद-ए-वफ़ा अच्छा नहीं
मरना जीना साथ का हो जाएगा
असद भोपाली
टैग:
| वाडा |
| 2 लाइन शायरी |

