EN اردو
हवा के पास बस इक ताज़ियाना होता है | शाही शायरी
hawa ke pas bas ek taziyana hota hai

ग़ज़ल

हवा के पास बस इक ताज़ियाना होता है

असअ'द बदायुनी

;

हवा के पास बस इक ताज़ियाना होता है
इसी से शहर ओ शजर को डराना होता है

वो सारी बातें मैं अहबाब ही से कहता हूँ
मुझे हरीफ़ को जो कुछ सुनाना होता है

मुनाफ़िक़ों में शब-ओ-रोज़ भी गुज़ारता हूँ
और उन की ज़द से भी ख़ुद को बचाना होता है

किताब-ए-उम्र भरी जा रही है लेकिन क्यूँ
न कोई लफ़्ज़ न चेहरा पुराना होता है

वहाँ भी मुझ को ख़ुदा सर-बुलंद रखता है
जहाँ सरों को झुकाए ज़माना होता है