EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

हर एक शाख़ पे वीरानियाँ मुसल्लत हैं
बदन-दरख़्त भी गोया है आशियाना-ए-शब

अरशद जमाल 'सारिम'




इसी बाइस मैं अपना निस्फ़ रखता हूँ अँधेरे में
मिरे अतराफ़ भी सूरज कोई गर्दिश में रहता है

अरशद जमाल 'सारिम'




जाने किस रुत में खिलेंगे यहाँ ताबीर के फूल
सोचता रहता हूँ अब ख़्वाब उगाता हुआ मैं

अरशद जमाल 'सारिम'




ख़त्म होता ही नहीं सिलसिला तन्हाई का
जाने किस दर्जा मसाफ़त में है ढाली गई शब

अरशद जमाल 'सारिम'




किस की तनवीर से जल उठ्ठे बसीरत के चराग़
किस की तस्वीर ये आँखों से लगाई गई है

अरशद जमाल 'सारिम'




क्या कहूँ कितना फ़ुज़ूँ है तेरे दीवाने का दुख
इक तरफ़ जाने का ग़म है इक तरफ़ आने का दुख

अरशद जमाल 'सारिम'




न जाने उस ने खुले आसमाँ में क्या देखा
परिंदा फिर से जहान-ए-क़फ़स में लौट आया

अरशद जमाल 'सारिम'