EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

बाद-ए-बहार में सब आतिश जुनून की है
हर साल आवती है गर्मी में फ़स्ल-ए-होली

वली उज़लत




गए सब मर्द रह गए रहज़न अब उल्फ़त से कामिल हूँ
ऐ दिल वालो मैं इन दिल वालियों से सख़्त बे-दिल हूँ

वली उज़लत




ग़नीमत बूझ लेवें मेरे दर्द-आलूद नालों को
ये दीवाना बहुत याद आएगा शहरी ग़ज़ालों को

वली उज़लत




ग़नीमत बूझ लेवें मेरे दर्द-आलूद नालों को
ये दीवाना बहुत याद आएगा शहरी ग़ज़ालों को

वली उज़लत




हम उस की ज़ुल्फ़ की ज़ंजीर में हुए हैं असीर
सजन के सर की बला आ पड़ी हमारे गले

वली उज़लत




हिन्दू ओ मुस्लिमीन हैं हिर्स-ओ-हवा-परसत
हो आश्ना-परस्त वही है ख़ुदा-परस्त

वली उज़लत




इस ज़माने में बुज़ुर्गी सिफ़्लगी का नाम है
जिस की टिकिया में फिरे उँगली सो हो जावे तिरा

वली उज़लत