EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

कुछ इस तरह के बहारों ने गुल खिलाए हैं
कि अब तो फ़स्ल-ए-बहाराँ से डर लगे है मुझे

अख़तर मुस्लिमी




लज़्ज़त-ए-दर्द मिली जुर्म-ए-मोहब्बत में उसे
वो सज़ा पाई है दल ने कि ख़ता झूम उठी

अख़तर मुस्लिमी




मेरे किरदार में मुज़्मर है तुम्हारा किरदार
देख कर क्यूँ मिरी तस्वीर ख़फ़ा हो तुम लोग

अख़तर मुस्लिमी




मिरे दिल पे हाथ रख कर मुझे देने वाले तस्कीं
कहीं दिल की धड़कनों से तुझे चोट आ न जाए

अख़तर मुस्लिमी




मुझ को मंज़ूर नहीं इश्क़ को रुस्वा करना
है जिगर चाक मगर लब पे हँसी है ऐ दोस्त

अख़तर मुस्लिमी




रह-ए-वफ़ा में लुटा कर मता-ए-क़ल्ब-ओ-जिगर
किया है तेरी मोहब्बत का हक़ अदा मैं ने

अख़तर मुस्लिमी




सब्र-ओ-क़रार-ए-दिल मिरे जाने कहाँ चले गए
बिछड़े हुए न फिर मिले ऐसे हुए जुदा कि बस

अख़तर मुस्लिमी