EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

पड़ गई क्या निगह-ए-मस्त तिरे साक़ी की
लड़खड़ाते हुए मय-ख़्वार चले आते हैं

तअशशुक़ लखनवी




क़ाफ़िले रात को आते थे उधर जान के आग
दश्त-ए-ग़ुर्बत में जिधर ऐ दिल-ए-सोज़ाँ हम थे

तअशशुक़ लखनवी




शोला-ए-हुस्न से था दूद-ए-दिल अपना अव्वल
आग दुनिया में न आई थी कि सोज़ाँ हम थे

तअशशुक़ लखनवी




शोला-ए-हुस्न से था दूद-ए-दिल अपना अव्वल
आग दुनिया में न आई थी कि सोज़ाँ हम थे

तअशशुक़ लखनवी




तमाम उम्र कमी की कभी न पानी ने
अजब करीम की रहमत है दीदा-ए-तर पर

तअशशुक़ लखनवी




उठते जाते हैं बज़्म-ए-आलम से
आने वाले तुम्हारी महफ़िल के

तअशशुक़ लखनवी




उठते जाते हैं बज़्म-ए-आलम से
आने वाले तुम्हारी महफ़िल के

तअशशुक़ लखनवी