कोई हम से ख़फ़ा सा लगता है
वर्ना दिल क्यूँ बुझा सा लगता है
शिव रतन लाल बर्क़ पूंछवी
मोहब्बत को बहुत होती है ग़ैरत
ख़ता उन की है मैं शर्मा रहा हूँ
शिव रतन लाल बर्क़ पूंछवी
पथराई आँखों में देखो क्या क्या रंग दिखाता आँसू
ठहर गया तो इक क़तरा सा बह निकला तो दरिया आँसू
शिव रतन लाल बर्क़ पूंछवी
पथराई आँखों में देखो क्या क्या रंग दिखाता आँसू
ठहर गया तो इक क़तरा सा बह निकला तो दरिया आँसू
शिव रतन लाल बर्क़ पूंछवी
साथ तेरा रहा नहीं बाक़ी
वर्ना दुनिया में क्या नहीं बाक़ी
शिव रतन लाल बर्क़ पूंछवी
साथ तेरा रहा नहीं बाक़ी
वर्ना दुनिया में क्या नहीं बाक़ी
शिव रतन लाल बर्क़ पूंछवी
सुकूँ-अफ़ज़ा बहुत है दर्द-ए-उल्फ़त
क़रार अब उम्र भर आए न आए
शिव रतन लाल बर्क़ पूंछवी