इक आबला था सो भी गया ख़ार-ए-ग़म से फट
तेरी गिरह में क्या दिल-ए-अंदोह-गीं रहा
शाह नसीर
इक आबला था सो भी गया ख़ार-ए-ग़म से फट
तेरी गिरह में क्या दिल-ए-अंदोह-गीं रहा
शाह नसीर
इक पल में झड़ी अब्र-ए-तुनक-माया की शेख़ी
देखा जो मिरा दीदा-ए-पुर-आब न ठहरा
शाह नसीर
इश्क़ ही दोनों तरफ़ जल्वा-ए-दिलदार हुआ
वर्ना इस हीर का राँझे को रिझाना क्या था
शाह नसीर
इश्क़ ही दोनों तरफ़ जल्वा-ए-दिलदार हुआ
वर्ना इस हीर का राँझे को रिझाना क्या था
शाह नसीर
इसी मज़मून से मालूम उस की सर्द-मेहरी है
मुझे नामा जो उस ने काग़ज़-ए-कश्मीर पर लिक्खा
शाह नसीर
जा-ब-जा दश्त में ख़ेमे हैं बगूले के खड़े
उर्स-ए-मजनूँ की है धूम आज बयाबान में क्या
शाह नसीर