EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

उस वक़्त का हिसाब क्या दूँ
जो तेरे बग़ैर कट गया है

अहमद नदीम क़ासमी




यकसाँ हैं फ़िराक़-ए-वस्ल दोनों
ये मरहले एक से कड़े हैं

अहमद नदीम क़ासमी




ज़िंदगी शम्अ की मानिंद जलाता हूँ 'नदीम'
बुझ तो जाऊँगा मगर सुबह तो कर जाऊँगा

अहमद नदीम क़ासमी




अब इस के तसव्वुर से भी झुकने लगीं आँखें
नज़राना दिया है जिसे मैं ने दिल ओ जाँ का

अहमद राही




अब न काबा की तमन्ना न किसी बुत की हवस
अब तो ज़िंदा हूँ किसी मरकज़-ए-इंसाँ के लिए

अहमद राही




दर्द की बात किसी हँसती हुई महफ़िल में
जैसे कह दे किसी तुर्बत पे लतीफ़ा कोई

अहमद राही




दिल के सुनसान जज़ीरों की ख़बर लाएगा
दर्द पहलू से जुदा हो के कहाँ जाएगा

अहमद राही