EN اردو
साग़र सिद्दीक़ी शायरी | शाही शायरी

साग़र सिद्दीक़ी शेर

41 शेर

हम बनाएँगे यहाँ 'साग़र' नई तस्वीर-ए-शौक़
हम तख़य्युल के मुजद्दिद हम तसव्वुर के इमाम

साग़र सिद्दीक़ी




हूरों की तलब और मय ओ साग़र से है नफ़रत
ज़ाहिद तिरे इरफ़ान से कुछ भूल हुई है

साग़र सिद्दीक़ी




जब जाम दिया था साक़ी ने जब दौर चला था महफ़िल में
इक होश की साअत क्या कहिए कुछ याद रही कुछ भूल गए

साग़र सिद्दीक़ी




झिलमिलाते हुए अश्कों की लड़ी टूट गई
जगमगाती हुई बरसात ने दम तोड़ दिया

साग़र सिद्दीक़ी




जिन से अफ़्साना-ए-हस्ती में तसलसुल था कभी
उन मोहब्बत की रिवायात ने दम तोड़ दिया

साग़र सिद्दीक़ी