EN اردو
नोमान शौक़ शायरी | शाही शायरी

नोमान शौक़ शेर

85 शेर

सुनाई देती है सात आसमाँ में गूँज अपनी
तुझे पुकार के हैरान उड़ते फिरते हैं

नोमान शौक़




सुना है शोर से हल होंगे सारे मसअले इक दिन
सो हम आवाज़ को आवाज़ से टकराते रहते हैं

नोमान शौक़




सैर-ए-दुनिया को जाते हो जाओ
है कोई शहर मेरे दिल जैसा

नोमान शौक़




सब जहाँगीर नियामों से निकल आएँगे
अब तो ज़ंजीर हिलाते हुए डरता हूँ मैं

नोमान शौक़




सारे चक़माक़-बदन आए थे तय्यारी से
रौशनी ख़ूब हुई रात की चिंगारी से

नोमान शौक़




रूह की थाप न रोको कि क़यामत होगी
तुम को मालूम नहीं कौन कहाँ रक़्स में है

नोमान शौक़




रोक दो ये रौशनी की तेज़ धार
मेरी मिट्टी में गुँधी है रात भी

नोमान शौक़




बस तिरे आने की इक अफ़्वाह का ऐसा असर
कैसे कैसे लोग थे बीमार अच्छे हो गए

नोमान शौक़




फ़लक का थाल ही हम ने उलट डाला ज़मीं पर
तुम्हारी तरह का कोई सितारा ढूँडने में

नोमान शौक़