EN اردو
फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ शायरी | शाही शायरी

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ शेर

75 शेर

हदीस-ए-यार के उनवाँ निखरने लगते हैं
तो हर हरीम में गेसू सँवरने लगते हैं

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़




हाँ नुक्ता-वरो लाओ लब-ओ-दिल की गवाही
हाँ नग़्मागरो साज़-ए-सदा क्यूँ नहीं देते

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़




गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़