पूछिए मय-कशों से लुत्फ़-ए-शराब
ये मज़ा पाक-बाज़ क्या जानें
दाग़ देहलवी
क़त्ल की सुन के ख़बर ईद मनाई मैं ने
आज जिस से मुझे मिलना था गले मिल आया
दाग़ देहलवी
रह गए लाखों कलेजा थाम कर
आँख जिस जानिब तुम्हारी उठ गई
दाग़ देहलवी
रहा न दिल में वो बेदर्द और दर्द रहा
मुक़ीम कौन हुआ है मक़ाम किस का था
दाग़ देहलवी
रुख़-ए-रौशन के आगे शम्अ रख कर वो ये कहते हैं
उधर जाता है देखें या इधर परवाना आता है
दाग़ देहलवी
रूह किस मस्त की प्यासी गई मय-ख़ाने से
मय उड़ी जाती है साक़ी तिरे पैमाने से
दाग़ देहलवी
साक़िया तिश्नगी की ताब नहीं
ज़हर दे दे अगर शराब नहीं
दाग़ देहलवी
साथ शोख़ी के कुछ हिजाब भी है
इस अदा का कहीं जवाब भी है
दाग़ देहलवी
साज़ ये कीना-साज़ क्या जानें
नाज़ वाले नियाज़ क्या जानें
दाग़ देहलवी