मिन्नतों से भी न वो हूर-शमाइल आया
किस जगह आँख लड़ी हाए कहाँ दिल आया
हम न कहते थे न कर इश्क़ पशीमाँ होगा
जो किया तू ने वो आगे तिरे ऐ दिल आया
क़हक़हे क़ुलक़ुल-ए-मीना ने लगाए क्या क्या
मुझ को मस्ती में जो रोना सर-ए-महफ़िल आया
क़त्ल की सुन के ख़बर ईद मनाई मैं ने
आज जिस से मुझे मिलना था गले मिल आया
ता दम-ए-मर्ग न हो वो मिरे दुश्मन को नसीब
जो मज़ा मुझ को इलाही दम-ए-बिस्मिल आया
मरक़द-ए-क़ैस पर अब तक भी तो ख़ार-ए-सहरा
उँगलियों से ये बताते हैं वो महमिल आया
गंज-ए-क़ारूँ के सिवा भी है अदम में सब कुछ
हाए दुनिया में न इस मुल्क का हासिल आया
जिस ने कुछ होश सँभाला वो जवाँ क़त्ल हुआ
अहद-ए-पीरी न तिरे अहद में क़ातिल आया
दीन ओ दुनिया से गया तो ये समझ ले ऐ 'दाग़'
ग़ज़ब आया अगर उस बुत पे तिरा दिल आया
ग़ज़ल
मिन्नतों से भी न वो हूर-शमाइल आया
दाग़ देहलवी