हम जिस पे मर रहे हैं वो है बात ही कुछ और
आलम में तुझ से लाख सही तू मगर कहाँ
अल्ताफ़ हुसैन हाली
हम ने अव्वल से पढ़ी है ये किताब आख़िर तक
हम से पूछे कोई होती है मोहब्बत कैसी
अल्ताफ़ हुसैन हाली
हम रोज़-ए-विदाअ' उन से हँस हँस के हुए रुख़्सत
रोना था बहुत हम को रोते भी तो क्या होता
अल्ताफ़ हुसैन हाली
हर सम्त गर्द-ए-नाक़ा-ए-लैला बुलंद है
पहुँचे जो हौसला हो किसी शहसवार का
अल्ताफ़ हुसैन हाली
होती नहीं क़ुबूल दुआ तर्क-ए-इश्क़ की
दिल चाहता न हो तो ज़बाँ में असर कहाँ
अल्ताफ़ हुसैन हाली
इक दर्द हो बस आठ पहर दिल में कि जिस को
तख़फ़ीफ़ दवा से हो न तस्कीन दुआ से
अल्ताफ़ हुसैन हाली
इश्क़ सुनते थे जिसे हम वो यही है शायद
ख़ुद-बख़ुद दिल में है इक शख़्स समाया जाता
अल्ताफ़ हुसैन हाली