EN اردو
अल्ताफ़ हुसैन हाली शायरी | शाही शायरी

अल्ताफ़ हुसैन हाली शेर

43 शेर

दरिया को अपनी मौज की तुग़्यानियों से काम
कश्ती किसी की पार हो या दरमियाँ रहे

the river is concerned with the storms in its domain
the ship as well might get across or in the midst remain

अल्ताफ़ हुसैन हाली




धूम थी अपनी पारसाई की
की भी और किस से आश्नाई की

अल्ताफ़ हुसैन हाली




दिखाना पड़ेगा मुझे ज़ख़्म-ए-दिल
अगर तीर उस का ख़ता हो गया

अल्ताफ़ हुसैन हाली




दिल से ख़याल-ए-दोस्त भुलाया न जाएगा
सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा

अल्ताफ़ हुसैन हाली




फ़राग़त से दुनिया में हर दम न बैठो
अगर चाहते हो फ़राग़त ज़ियादा

अल्ताफ़ हुसैन हाली




फ़रिश्ते से बढ़ कर है इंसान बनना
मगर इस में लगती है मेहनत ज़ियादा

अल्ताफ़ हुसैन हाली




आ रही है चाह-ए-यूसुफ़ से सदा
दोस्त याँ थोड़े हैं और भाई बहुत

अल्ताफ़ हुसैन हाली




'हाली' सुख़न में 'शेफ़्ता' से मुस्तफ़ीद है
'ग़ालिब' का मो'तक़िद है मुक़ल्लिद है 'मीर' का

अल्ताफ़ हुसैन हाली




है जुस्तुजू कि ख़ूब से है ख़ूब-तर कहाँ
अब ठहरती है देखिए जा कर नज़र कहाँ

अल्ताफ़ हुसैन हाली