EN اردو
लोकप्रिय छंद शायरी | शाही शायरी

लोकप्रिय छंद

28 शेर

बहुत जी ख़ुश हुआ 'हाली' से मिल कर
अभी कुछ लोग बाक़ी हैं जहाँ में

अल्ताफ़ हुसैन हाली




आहों से सोज़-ए-इश्क़ मिटाया न जाएगा
फूँकों से ये चराग़ बुझाया न जाएगा

अमीर मीनाई




हुए नामवर बे-निशाँ कैसे कैसे
ज़मीं खा गई आसमाँ कैसे कैसे

अमीर मीनाई




ख़ंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम 'अमीर'
सारे जहाँ का दर्द हमारे जिगर में है

अमीर मीनाई




हज़रत-ए-दाग़ जहाँ बैठ गए बैठ गए
और होंगे तिरी महफ़िल से उभरने वाले

दाग़ देहलवी




ख़बर सुन कर मिरे मरने की वो बोले रक़ीबों से
ख़ुदा बख़्शे बहुत सी ख़ूबियाँ थीं मरने वाले में

upon my death she stated to my rivals, if you please
may God spare the parted soul had many qualities

दाग़ देहलवी




न जाना कि दुनिया से जाता है कोई
बहुत देर की मेहरबाँ आते आते

दाग़ देहलवी