आह उस की बे-कसी तू न जिस के साथ हो
हाए उस की बंदगी जिस का तू ख़ुदा नहीं
ताजवर नजीबाबादी
बर्दाश्त दर्द-ए-इश्क़ की दुश्वार हो गई
अब ज़िंदगी भी जान का आज़ार हो गई
ताजवर नजीबाबादी
दिल के पर्दों में छुपाया है तिरे इश्क़ का राज़
ख़ल्वत-ए-दिल में भी पर्दा नज़र आता है मुझे
ताजवर नजीबाबादी
ग़म-ए-मोहब्बत में दिल के दाग़ों से रू-कश-ए-लाला-ज़ार हूँ मैं
फ़ज़ा बहारीं है जिस के जल्वों से वो हरीफ़-ए-बहार हूँ मैं
ताजवर नजीबाबादी
जिंस-ए-हुनर मज़ाक़-ए-ख़रीदार देख कर
ख़ुद बे-नियाज़ चश्म-ए-ख़रीदार हो गई
ताजवर नजीबाबादी
कहीं रुस्वा न हों रंगीनियाँ दर्द-ए-मोहब्बत की
मिरा इतना ख़याल ऐ दीदा-ए-ख़ूँ-बार कर लेना
ताजवर नजीबाबादी
ख़ुदा मुझ को तुझ से ही महरूम कर दे
जो कुछ और तेरे सिवा चाहता हूँ
ताजवर नजीबाबादी
नज़र भर के जो देख सकते हैं तुझ को
मैं उन की नज़र देखना चाहता हूँ
ताजवर नजीबाबादी
उफ़ वो नज़र कि सब के लिए दिल-नवाज़ है
मेरी तरफ़ उठी तो तलवार हो गई
ताजवर नजीबाबादी