बहुत ग़ुरूर था बिफरे हुए समुंदर को
मगर जो देखा मिरे आँसुओं से कम-तर था
सय्यदा नफ़ीस बानो शम्अ
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
खिड़कियाँ खोल लूँ हर शाम यूँही सोचों की
फिर उसी राह से यादों को गुज़रता देखूँ
सय्यदा नफ़ीस बानो शम्अ
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
| 2 लाइन शायरी |
ख़्वाब और नींदों का ख़त्म हो गया रिश्ता
मुद्दतों से आँखों में रत-जगों का मौसम है
सय्यदा नफ़ीस बानो शम्अ
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मेहर-ओ-वफ़ा ख़ुलूस-ए-तमन्ना मिलन की आस
कुछ कम नहीं कि हम ने ये मोती बचा लिए
सय्यदा नफ़ीस बानो शम्अ
टैग:
| 2 लाइन शायरी |