EN اردو
सरफ़राज़ दानिश शायरी | शाही शायरी

सरफ़राज़ दानिश शेर

7 शेर

चंद लम्हे को तू ख़्वाबों में भी आ कर झाँक ले
ज़िंदगी तुझ से मिले कितने ज़माने हो गए

सरफ़राज़ दानिश




ग़म का सूरज तो डूबता ही नहीं
धूप ही धूप है किधर जाएँ

सरफ़राज़ दानिश




हम अपने जलते हुए घर को कैसे रो लेते
हमारे चारों तरफ़ एक ही नज़ारा था

सरफ़राज़ दानिश




हमारा शेर भी लौह-ए-तिलिस्म है शायद
हर एक रुख़ से हमें बे-नक़ाब करता है

सरफ़राज़ दानिश




रात की सरहद यक़ीनन आ गई
जिस्म से साया जुदा होने लगा

सरफ़राज़ दानिश




शहर भर के आईनों पर ख़ाक डाली जाएगी
आज फिर सच्चाई की सूरत छुपा ली जाएगी

सरफ़राज़ दानिश




तिलिस्म तोड़ दिया इक शरीर बच्चे ने
मिरा वजूद उदासी का इस्तिआरा था

सरफ़राज़ दानिश