बस एक ध्यान की मैं उँगली थाम रखी है
कि भीड़ में कहीं ख़ुद से जुदा न हो जाऊँ
परवेज़ साहिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
इतना बे-आसरा नहीं हूँ मैं
आदमी हूँ ख़ुदा नहीं हूँ मैं
परवेज़ साहिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मेरी फ़ितरत ही में शामिल है मोहब्बत करना
और फ़ितरत कभी तब्दील नहीं हो सकती
परवेज़ साहिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
पूछा था मैं ने जब उसे क्या मुझ से इश्क़ है?
उस को मिरे सवाल पे हैरत नहीं हुई
परवेज़ साहिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
'साहिर' ये मेरा दीदा-ए-गिर्यां है और मैं
सहरा में कोई दूसरा झरना तो है नहीं
परवेज़ साहिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
वक़्त अच्छा ज़रूर आता है
पर कभी वक़्त पर नहीं आता
परवेज़ साहिर
टैग:
| 2 लाइन शायरी |