EN اردو
उबैदुल्लह सिद्दीक़ी शायरी | शाही शायरी

उबैदुल्लह सिद्दीक़ी शेर

6 शेर

इसी फ़लक से उतरता है ये अंधेरा भी
ये रौशनी भी इसी आसमाँ से आती है

उबैदुल्लह सिद्दीक़ी




पहले चिंगारी से इक शोला बनाता है मुझे
फिर वही तेज़ हवाओं से डराता है मुझे

उबैदुल्लह सिद्दीक़ी




शाम होती है तो मेरा ही फ़साना अक्सर
वो जो टूटा हुआ तारा है सुनाता है मुझे

उबैदुल्लह सिद्दीक़ी




ये आँखें ये दिमाग़ ये ज़ख़्मों का घर बदन
सब महव-ए-ख़्वाब हैं दिल-ए-बे-ताब के सिवा

उबैदुल्लह सिद्दीक़ी




ये किस का चेहरा दमकता है मेरी आँखों में
ये किस की याद मुझे कहकशाँ से आती है

उबैदुल्लह सिद्दीक़ी




ज़िंदगी इक ख़्वाब है ये ख़्वाब की ताबीर है
हल्क़ा-ए-गेसू-ए-दुनिया पाँव की ज़ंजीर है

उबैदुल्लह सिद्दीक़ी