किसी भी घर में सही रौशनी तो है हम से
नुमूद-ए-सुब्ह से पहले तो मत बुझाओ हमें
मंज़र अय्यूबी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
किसी लब पे हर्फ़-ए-सितम तो हो कोई दुख सुपुर्द-ए-क़लम तो हो
ये बजा कि शहर-ए-मलाल में कोई 'फ़ैज़' है कोई 'मीर' है
मंज़र अय्यूबी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |