ख़ुद अपने दिल की सदा तेरी दस्तकों सी लगी
गुमाँ में था तेरा आना क़यास ऐसा था
ख़ान मोहम्मद ख़लील
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
पहले तो चंद लोग तरफ़-दार थे मिरे
फिर वो भी वक़्त था कि ख़ुदा भी उसी का था
ख़ान मोहम्मद ख़लील
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तुम अपनी आस्तीं गर धो भी लोगे
पुकार उट्ठेगा ख़ंजर देख लेना
ख़ान मोहम्मद ख़लील
टैग:
| 2 लाइन शायरी |