ग़म-ए-दौराँ ग़म-ए-जानाँ ग़म-ए-उक़्बा ग़म-ए-दुनिया
'कँवल' इस ज़िंदगी में ग़म के मारों को न चैन आया
कँवल डिबाइवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हँसी में कटती थीं रातें ख़ुशी में दिन गुज़रता था
'कँवल' माज़ी का अफ़्साना न तुम भूले न हम भूले
कँवल डिबाइवी
टैग:
| Mazi |
| 2 लाइन शायरी |
जिस ने बुनियाद गुलिस्ताँ की कभी डाली थी
उस को गुलशन से गुज़रने नहीं देती दुनिया
कँवल डिबाइवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
'कँवल' ख़ुशी की हुआ करती है यूँही तकमील
ग़म-ए-हयात के हर बहर-ए-बे-कराँ से गुज़र
कँवल डिबाइवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
कुछ बुझी बुझी सी है अंजुमन न जाने क्यूँ
ज़िंदगी में पिन्हाँ है इक चुभन न जाने क्यूँ
कँवल डिबाइवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ज़िंदगी गुम न दोस्ती गुम है
ये हक़ीक़त है आदमी गुम है
कँवल डिबाइवी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |