EN اردو
न घूम दश्त में तू सेहन-ए-गुलिस्ताँ से गुज़र | शाही शायरी
na ghum dasht mein tu sehn-e-gulistan se guzar

ग़ज़ल

न घूम दश्त में तू सेहन-ए-गुलिस्ताँ से गुज़र

कँवल डिबाइवी

;

न घूम दश्त में तू सेहन-ए-गुलसिताँ से गुज़र
जो चाहता है बुलंदी तो कहकशाँ से गुज़र

ज़मीं को छोड़ के नादाँ न आसमाँ से गुज़र
ज़रूरत इस की है तो उन के आस्ताँ से गुज़र

इसी से तेरी इबादत पे रंग आएगा
जबीं झुकाना हुआ उन के आस्ताँ से गुज़र

है असलियत है ख़िज़ाँ ही बहार की तम्हीद
बहार चाहे तो अँदेशा-ए-ख़िज़ाँ से गुज़र

वफ़ा की राह में दार ओ सलीब आते हैं
ज़रूरत इस की है हर एक इम्तिहाँ से गुज़र

'कँवल' ख़ुशी की हुआ करती है यूँही तकमील
ग़म-ए-हयात के हर बहर-ए-बे-कराँ से गुज़र