एक दर्द की लज़्ज़त बरक़रार रखने को
कुछ लतीफ़ जज़्बों की ख़ूँ से आबयारी की
इकराम मुजीब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हिज्र की मसाफ़त में साथ तू रहा हर दम
दूर हो गए तुझ से जब तिरे क़रीं पहुँचे
इकराम मुजीब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
इस हसीन मंज़र से दुख कई उभरने हैं
धूप जब उतरनी है बर्फ़ के मकानों पर
इकराम मुजीब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
कम ज़रा न होने दी एक लफ़्ज़ की हुरमत
एक अहद की सारी उम्र पासदारी की
इकराम मुजीब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
किस क़दर गुनाहों के मुर्तकिब हुए हैं हम
जो सुकून लुटता है बार बार इस घर का
इकराम मुजीब
टैग:
| 2 लाइन शायरी |