EN اردو
मौत सी ख़मोशी जब उन लबों पे तारी की | शाही शायरी
maut si KHamoshi jab un labon pe tari ki

ग़ज़ल

मौत सी ख़मोशी जब उन लबों पे तारी की

इकराम मुजीब

;

मौत सी ख़मोशी जब उन लबों पे तारी की
तब कहीं निभा पाई रस्म राज़दारी की

हम अभी निदामत की क़ैद से नहीं निकले
काटते हैं रोज़ ओ शब फ़स्ल बे-क़रारी की

भूल ही नहीं सकते ऐ ग़म-ए-जहाँ तू ने
जिस तरह पज़ीराई उम्र भर हमारी की

कम ज़रा न होने दी एक लफ़्ज़ की हुरमत
एक अहद की सारी उम्र पासदारी की

सब अना-परस्ती की मसनदों पे हैं फ़ाएज़
सर करे कड़ी मंज़िल कौन ख़ाकसारी की

पुर-ख़तर रिफ़ाक़त वो जो मफ़ाद के ताबे
सोच बे-समर अपनी ज़ात के पुजारी की

एक दर्द की लज़्ज़त बरक़रार रखने को
कुछ लतीफ़ जज़्बों की ख़ूँ से आबयारी की