EN اردو
फ़व्वाद अहमद शायरी | शाही शायरी

फ़व्वाद अहमद शेर

6 शेर

बे-कैफ़ कट रही थी मुसलसल ये ज़िंदगी
फिर ख़्वाब में वो ख़्वाब सा पैकर मिला मुझे

फ़व्वाद अहमद




दिल ओ नज़र की बक़ा है फ़क़त मोहब्बत में
दिल ओ नज़र से कोई और काम मत लेना

फ़व्वाद अहमद




जो पलकों से गिर जाए आँसू का क़तरा
जो पलकों में रह जाएगा वो गुहर है

फ़व्वाद अहमद




रूठे लोगों को मनाने में मज़ा आता है
जान कर आप को नाराज़ किया है मैं ने

फ़व्वाद अहमद




तुम मुझे छोड़ के इस तरह नहीं जा सकते
इस तअ'ल्लुक़ पे बहुत नाज़ किया है मैं ने

फ़व्वाद अहमद




वो जिस का नाम पड़ा है ख़मोश लोगों में
यहाँ पे लफ़्ज़ों के दरिया बहा रहा था अभी

फ़व्वाद अहमद