अपने ही फ़न की आग में जलते रहे 'शमीम'
होंटों पे सब के हौसला-अफ़ज़ाई रह गई
फ़ारूक़ शमीम
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
धूप छूती है बदन को जब 'शमीम'
बर्फ़ के सूरज पिघल जाते हैं क्यूँ
फ़ारूक़ शमीम
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हैं राख राख मगर आज तक नहीं बिखरे
कहो हवा से हमारी मिसाल ले आए
फ़ारूक़ शमीम
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हिसार-ए-ज़ात से कट कर तो जी नहीं सकते
भँवर की ज़द से यूँ महफ़ूज़ अपनी नाव न रख
फ़ारूक़ शमीम
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
झूट सच में कोई पहचान करे भी कैसे
जो हक़ीक़त का ही मेयार फ़साना ठहरा
फ़ारूक़ शमीम
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
वक़्त इक मौज है आता है गुज़र जाता है
डूब जाते हैं जो लम्हात उभरते कब हैं
फ़ारूक़ शमीम
टैग:
| 2 लाइन शायरी |