EN اردو
बुशरा हाश्मी शायरी | शाही शायरी

बुशरा हाश्मी शेर

5 शेर

अर्सा हुआ किसी ने पुकारा नहीं मुझे
शायद किसी को मेरी ज़रूरत नहीं रही

बुशरा हाश्मी




दिल के ज़ख़्मों की चुभन दीदा-ए-तर से पूछो
मेरे अश्कों का है क्या मोल गुहर से पूछा

बुशरा हाश्मी




जो न कट सका वो निशान था किसी ज़ख़्म का
जो न मिल सका वो सराब था कोई ख़्वाब था

बुशरा हाश्मी




सरमाया-ए-हयात हुआ चाहता है ख़त्म
जिस पर ग़ुरूर था वही दौलत नहीं रही

बुशरा हाश्मी




वही लफ़्ज़ हैं दुर्र-ए-बे-बहा मिरे वास्ते
जिन्हें छू गई हो तिरी ज़बाँ मिरे मेहरबाँ

बुशरा हाश्मी