चमन उजाड़ने वालो तुम्हें ख़ुदा समझे
तुम्हें न आई हया फूल तो हमारे गए
अज़ीम हैदर सय्यद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
देने वाले तू मुझे नींद न दे ख़्वाब तो दे
मुझ को महताब से आगे भी कहीं जाना है
अज़ीम हैदर सय्यद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ख़याल आता है अक्सर उतार फेंकूँ बदन
कि ये लिबास मिरी ख़ाक से ज़ियादा है
अज़ीम हैदर सय्यद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
किस लिए ख़ुद को समझता है वो पत्थर की लकीर
उस का इंकार भी इक़रार में आ सकता है
अज़ीम हैदर सय्यद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
लिबास देख के इतना हमें ग़रीब न जान
हमारा ग़म तिरी इम्लाक से ज़ियादा है
अज़ीम हैदर सय्यद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
सर पे सूरज है तो फिर छाँव से महज़ूज़ न हो
धूप का रंग भी दीवार में आ सकता है
अज़ीम हैदर सय्यद
टैग:
| 2 लाइन शायरी |